Ram lalla Pran Pratistha:राममय हुयी अयोध्या घंटियों की होगी गूंज व हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा

prabhattoday.com
5 Min Read

आज 500 वर्षो का इंतजार खत्म होने वाला है । अयोध्‍या में आज 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का भव्‍य कार्यक्रम होना है । श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है.  प्रधानमंत्री  व मुख्य मंत्री योगी के साथ साथ देश विदेश से सभी मेहमान व संत समाज  अयोध्या पहुंच रहे है । सम्पूर्ण अयोध्या को फूलो से सजाया गया है । इस समय अयोध्या की तस्वीर मन को मोहने वाली है । पूर्व में ही अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्‍वीर बाहर आयी है । प्रभु श्रीराम की श्यामल रंग में बनी तस्‍वीर जो भी देख रहा है मंत्रमुग्ध हो जा रहा है । प्राण प्रतिष्ठा(Pran Pratistha)  से पहले संपूर्ण अयोध्या राममय हो गयी है । सुरक्षा के चौक चौकबन्द प्रबन्ध किये गये  है ।

कहां कहां होगा लाइव प्रसारण:

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज  दूरदर्शन से सीधा प्रसारित किया जायेगा । साथ ही साथ देश के समस्त रेलवे स्टेशनो  पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा । यूपी सरकार द्वाराआज को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है । देश के सभी न्यूज चौनलो  के द्वारा भी इसका कवरेज किया जायेगा ।

कौन-कौन पहुंच चुका है अयोध्याः

Ram lalla Pran Pratistha समारोह में भाग लेने के लिये देश विदेश से कई अतिथियों को आमंत्रित किया गया है,जिसमे से बहुत से मेहमान कल से ही प्रभु श्रीराम के नगरी में पहुँच चुके है । महेन्द्र सिंह धोनी,कंगना रनाउत,बागेश्वर वाले बाबा जी,अनुपम खेर,माधुरी दिक्षीत,अमिताभ बच्चन,विवेक ओबराय के साथ-साथ तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंत चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है । अयोध्या में आज लगभग 100 प्लेन आने की उम्मीद है ।

पीएम मोदी कर रहे हैं कठिन नियम का पालन:

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में रहेंगे। प्रधानमंत्री  पिछले 10 दिनों से उपवास कर रहे है । इस दौरान पीएम मोदी अन्न नहीं खा रहे हैं और एक नारियल पानी पी रहे हैं । पीएम मोदी के 11 दिन के अनुष्ठा का आज आखिरी दिन है । मोदी की राम भक्ति देख रामभक्त प्रफुल्लित है । प्रतिष्ठित पद पर होने के बावजूद भी इतनी भक्ति देख कर हर कोई इनका कायल हो गया है । मोदी ने कल रामेश्वरम में दर्शन पूजन किया है ।

 

अयोध्या व उससे लगने वाले जिलो में सक्रिय है पुलिसः

 

आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram lalla Pran Pratistha )में सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाना भी बहुत चुनौती भरा काम है । संवेदनशील होने के कारण यूपी सरकार द्वारा अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही नही की जा रही है । अयोध्या से लगने वाले जिलो सुल्तानपुर,बाराबंकी,अमेठी,अम्बेडकरनगर आदि जिलो के बार्डर पर भी भारी पुलिस बल को तैनात कर चेकिंग की जा रही है । यूपी सरकार द्वारा UP POLICE,PAC,ATS,SDRF,NDRF, पैरामिलिट्री के 30000 से अधिक जवानो को अयोध्या के कोने-कोने में तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये है ।

 

सीसीटीवी से सुरक्षा भी पुख्ता इंतजाम:

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से लगभग 7,000 से अधिक अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान  अयोध्या की सुरक्षा घेरा अभेद्य किया गया है । येलो जोन व रेड जोन के अलावा कोने-कोने में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लैंडमाइन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन समेत तमाम आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है । AI का भी उपयोग कर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये है ।

Ramlala Pran Pratishtha:गर्भगृह में विराजे रामलला व अयोध्या को छावनी में तब्दील कर बढायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *