तो क्या Paytm हो जाएगा बंद:Reserve Bank of India का बड़ा एक्शन, 29 फरवरी के बाद से बैंकिंग सर्विस होगी बंद

prabhattoday.com
4 Min Read
paytm payments bank ban

​​​​​​​Reserve Bank of India से Paytm Payments Bank ban को खबर आ रहीं है कि दिग्गज online banking सेवा प्रदाता कंपनी Paytm Payments Bank की ऑडिट में काफी कमियां मिली हैं,जिससे बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत इस बैंक पर कार्रवाई की गई. 15 मार्च तक Paytm Payments bank के अधिकारियों को अकाउंट सेटल करने को कहा गया है,जो भी नए ग्राहक डिपॉजिट लेना चाहते है,उसपर तत्काल रोक लगाने का भी निर्देश दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक का यह कदम पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ-साथ कई ग्राहकों को भी भारी नुकसान दे सकता है.

Paytm payments bank ban
Paytm Payments Bank

कब सुरु हुआ Paytm Payments Bank का काम 

2017 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक में लेनदेन संबंधी कार्य शुरू हुआ था. वर्ष 2015 में RBI द्वारा पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा समेत 10 अन्य लोगों को य़ह Payment बैंक बनाने के लिए अनुमति दी थी.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था. इसने मई 2017 से officially अपना काम शुरू किया था. पेटीएम बैंक के रूप मे भी स्थापित हुआ जिससे उसको अपनी ब्रांच खोलने की भी अनुमति RBI द्वारा प्रदान की गई,जिसके क्रम में पेटीएम ने अपनी पहली बैंकिंग ब्रांच नोएडा उत्तर प्रदेश में खोली और SAVING ACCOUNT खोलने की शुरुआत की. इस बैंक द्वारा IMPS, NEFT, RTGS, UPI, FASTAG और नेटबैंकिंग की सुविधा प्रमुख रूप से प्रदान की जाती है. पेटीएम के अन्य app Paytm Money app के द्वारा भी म्युचुअल फंड,स्टॉक,आईपीओ आदि मे भी इन्वेस्ट किया जा सकता है.

एक साल बाद लांच हुआ एटीएम कार्ड

2018 में Paytm Payments Bank द्वारा ATM card भी लॉन्च किया गया वही 2019 में करेंट अकाउंट की भी सुविधा दिया जाने लगा. 2020 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में वीडियो KYC की सुविधा मिलने लगी. बैंक ने ऑन डिमांड FD की भी शुरुआत की. 2021 में बैंक ने मास्टरकार्ड DC, NCMC, प्रीपेड कार्ड लॉन्च किए.

क्या कहा रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने

Reserve Bank of India ने पेटीएम की बैंकिंग सर्विस को लेकर कल 31.01.24 को को बड़ा एक्शन लिया. RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है. ऐसे में 29 फरवरी के बाद यह अब बैंकिंग नहीं दे पाएगा. RBI ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने की वजह से Paytm Payments Bank पर एक्शन लिया गया है.

कौन सी सर्विसेज पर नहीं होगा असर

आरबीआ द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक के क्रेडिट ट्रांजैक्शन हुआ डिपॉजिट पर रोक लगने के बाद यह भी समझना जरूरी है की पेटीएम द्वारा मौजूदा कस्टमर सेविंग अकाउंट,करंट अकाउंट,प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट,Fastag आदि ट्रांजैक्शन पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगा हुआ है. ग्राहक पूर्व की भांति इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. उक्त सभी सर्विसेज पर किसी प्रकार का कोई रोक नहीं है.

11 मार्च 2022 में नए अकाउंट खोलने पर लगी रोक

इससे पहले RBI ने 11 मार्च 2022 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए अकाउंट खोलने से रोक दिया था. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘आरबीआई ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहकों के बैंक खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है.”

Readmore

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *