कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता

prabhattoday.com
4 Min Read

DA INCREMENT:कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता

DA Increment latest news : केंद्रीय कर्मचारियों तथा राज्य कर्मचारी के लिए खुशखबरी है. महंगाई भत्ते का नंबर कन्फर्म हो गया है. अब कर्मचारियों को 46% से बढ़कर 50% महंगाई भत्ता मिलेगा.एजी ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर माह का सूचकांक जारी हो गया है, जो कि 2001 के आधार वर्ष के अनुसार 399.744 रहा है। इस तरह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 के तक के 12 महीने का औसत सूचकांक 392.832 हुआ है,और इस औसत सूचकांक पर 50.28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हुआ है.इंडेक्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता 50 फीसदी कन्फर्म हो गया है. हालांकि, इंडेक्स में मामूली कमी दर्ज की गई है. लेकिन, बावजूद इसके महंगाई भत्ते पर कोई असर नहीं हुआ है. महंगाई भत्ते का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर गया है. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

 

जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों तथा राज्य कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 20000 रुपए है तो 50 फीसदी का 10000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. तब उनकी बेसिक सैलरी 30000 h जाएगी और DA 0% से पुनः सुरु होगा.

 

Hindi news paper दैनिक जागरण मे दिनांक 01.02.24 मे प्रकाशित लेख के अनुसार:

 

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों व पेंशनरों के सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन व मूल पेंशन पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। इसका भुगतान मार्च 2024 के बाद किया जाएगा, जबकि यह जनवरी 2024 से देय होगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों एवं 65 लाख पेंशनरों के साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लाभ होगा। एजी ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर माह का सूचकांक जारी हो गया है, जो कि 2001 के आधार वर्ष के अनुसार 399.744 रहा है। इस तरह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 के तक के 12 महीने जाप का औसत सूचकांक के 392.832 हुआ है और दिस इस औसत सूचकांक पर 50.28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हुआ है। चूंकि महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही दिया जाता है, इसलिए यह 50 प्रतिशत ही माना जाएगा। इसके पहले जुलाई 2023 से कुल मिलाकर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह जनवरी 2024 से शुद्ध बढ़ोतरी चार प्रतिशत हुई, जो कि मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर जनवरी से देय होगी।

कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता
कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता

क्रेडिट दैनिकजागरण न्यूज पेपर

Readmore

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *