UPPSC Result 2023: सिपाही से SDM बना किसान का ये बेटा , पुलिस आफिस में नौकरी कर पाई 20वीं रैंक

prabhattoday.com
3 Min Read

UPPSC PCS Result 2023: Deepak Singh जनपद बाराबंकी के छोटे से गांव से मराई के रहने वाले हैं उनके पिता का नाम अशोक कुमार सिंह है जो कि पेशे से किसान है व माता गृहणी हैं । वह पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर हैं । बाराबंकी के रहने वाले दीपक सिंह पुलिस विभाग में 2018 में आरक्षी के पद जनपद  हरदोई में  भर्ती हुए थे । तब से लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरदोई के यहां टेलीफोन ड्यूटी करते थे । ड्यूटी से खाली होने के बाद प्राईवेट कमरे मे चार-पांच घंटे की कड़ी मेहनत तथा अथक प्रयास के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और Deepak Singh PCS ने  एसडीएम बन कर सफलता हासिल की ।

बोर्ड पर लिखा था एसडीएम 

2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए दीपक सिंह बताते हैं कि पहली नियू्ुक्ति जनपद हरदोई में प्राप्त हुई जहां पर मै पुलिस अधिक्षक महोदय के यहां टेलीफोन डियूटी करता था डियूटी समाप्त होने के पश्चात कमरे पर पहुंचने के बाद कहीं मेरा लक्ष्य भटक न जाए इस वजह से अपने बेड के सिरहाने पर व्हाइट बोर्ड पर मार्कर से एसडीएम लिख दिया था,जिससे जब भी सो कर उठे तो उन्हें अपना लक्ष्य हमेशा याद रहे उनकी यह मेहनत काम की कर गई तथा वह आज सिपाही से डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं ।

कम समय मिलता था पढ़ाई के लिए

दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में कठिन ड्यूटी होने के बाद भी लक्ष्य सेट होने के कारण वह चार से पांच घंटे के मिले समय में ही पढ़ाई करते थे तथा पुलिस लाइन में बनी लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करते थे उन्होंने कहा कि जो भी नौजवान भाई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह सबसे पहले अपने लक्ष्य को सेट करें अपने सपने को देखें तथा उसे पूरा करने का प्रयास करें सफलता खुद-ब-खुद कदम चूमेगी ।

पुलिस विभाग में है खुशी की लहर

DEEPAK SINGH UPPSC PCS 2023

DEEPAK SINGH UPPSC PCS 2023 में सेलेक्शन होने एवं 20वीं रैंक प्राप्त होने के पश्चात उनके मोबाइल पर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के भी फोन आने शुरू हो गए । उनके आरक्षी से के एसडीएम बनने के पश्चात पुलिस विभाग में खुशी की लहर है लोग माला फूल पहना कर एवं मिठाईंया खिलाकर बधाईयां दे रहे है । व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से भी बधाइयां दे रहे हैं । वहीं इन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास करने का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ अपने माता-पिता अपने पारिवारिक जनों तथा दोस्तों को दिया है ।

RESULT UPPSC PCS Result 2023 

READ MORE

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 plus and Galaxy S24 Ultra specifications and price in India

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *