इस समय Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce की खबरे काफी चर्चा का विषय बनी हुयी है । भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम देश-विदेश मे कौन नही जानता है । हमेशा टेनिस में भारत का नाम उंचा करने वाली सानिया मिर्जा नें अपनी शादी शोएब मलिक से हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को की थी । दोनो पति-पत्नी दुबई में रहते थे । बता दें, सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी है । शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम Ayesha Siddiqui है,जिसको उन्होंने Sania Mirza से शादी करने से ठीक पहले तलाक दिया था । शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी और शोएब ने अपनी पहली पत्नी को तलाक 7 अप्रैल 2010 को दिया था ।
कौन हैं सना जावेद शोएब मलिक की दुल्हन?
Sana Javed एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं,जिनका जन्म 1993 को हुआ था। वह Shoaib Malik से 11 साल छोटी है । वह शोएब मलिक की तीसरी पत्नी है,इससे पहले शोएब ने आईशा सिद्दकी व सानिया मिर्जा से शादी की थी । सना जावेद उर्दू टेलीविजन शोज में दिखाई देती हैं। उन्होंने 2012 में शहर-ए-ज़ात से पाकिस्तानी टेलीविजन में डेब्यू किया और बाद में कई सीरियल्स में नजर आईं । रोमांटिक ड्रामा खानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नामांकन मिला। सना जावेद ने करियर की शुरुआत एक युवा मॉडल के रूप में किया था और टेलीविजन विज्ञापनों में दिखाई दीं,उन्होंने 2012 मे पहली बार मेरा पहला प्यार में एक सहायक भूमिका के साथ एक्टिंग की शुरूआत की । सोशल मीडिया पर भी सना के चाहने वालो की कोई कमी नही है । पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी Pakistani actress Sana javed के चाहने वाले है । इनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छी संख्या में फालोवर्स भी है । Instagram पर सना जावेद के 8.5M फालोवर्स है ।
Shoaib Malik and Sana Javed Marriage:
Shoiab Malik and Sana Javed Marriage शनिवार को, शोएब मलिक ने सोशल मीडिया x पर सना जावेद के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी और उन्होंने अपने Marriage की की फोटोस पोस्ट की थीं और लिखा ” And We created you in pairs” अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें भी साझा कीं और बाद में अपना बायो SANA JAVED से बदलकर SANA SHOAIB MALIK कर लिया, जिससे उनकी शादी की पुष्टि हो गई ।
तलाक को लेकर क्या कहा सानिया नें ?
भारतीय टेनिस स्टार दिग्गज Sania Mirza ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की कि उनका और अनुभवी पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक का “कुछ महीनों” के लिए तलाक हो गया है । मलिक द्वारा लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी करने के ठीक एक दिन बाद सानिया और उनकी टीम ने “गोपनीयता” का अनुरोध करते हुए बयान जारी किया और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से अटकलों से दूर रहने का आह्वान किया। दोनों एथलीटों ने 2010 में शादी की और अक्टूबर 2018 में उनके एक बेटे इहज़ान मिर्ज़ा मलिक का जन्म हुआ ।
काफी समय से तलाक की है चर्चा
Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce की अफवाहें 2022 की शुरुआत में शुरू हुईं और यह सोशल मीडिया पर चर्चा में रही क्योंकि सानिया और मलिक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में बदलाव किए थे । दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ में अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दीं और एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया ,जिसके बाद से ही उनके बीच में सब कुछ सही न होने की अटकले लगायी जा रही थी । ऐसी अफवाह थी कि शोएब मलिक और सना जावेद काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं,क्योंकि सानिया से उनके अलग होने की अटकलें जोरों पर थीं । 2023 में जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल फाइनल में अपना अंतिम ग्रैंड स्लैम का मैच सानिया ने खेला तो मलिक ने सानिया और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा था ।
Read more:
Ramlalla Pran Pratistha के आयोजन का रास्ता हुआ साफ,हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका पढे पुरी खबर