Ramlalla Pran Pratistha:
अयोध्या में 22 जनवरी को Ramlalla Pran Pratistha की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस समय सुबे मे मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह काफी भव्य रूप से मनाया जाने की उम्मीद की जा रही है।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को रोकलगाए जाने की मांग उठ रही थी जिसको लेकर प्रयागराज हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई थी जिसकी सुनवाई हेतु याची कर्ता भोला दास के वकील अनिल बिंद में एक्टिंग चीफ जस्टिस मनोज कुमार की बेंच में अर्जेंसी बेसिस पर सुनवाई हेतु अनुरोध किया गया था चूंकि 20 जनवरी व 21 जनवरी को शनिवार व रविवार होने के कारण सुनवाई की 22 जनवरी को होने से कोई औचित्य नही बनता है ।
क्या कहा ALLAHABAD HIGHCOURT ने याचिका के बारे में ?
खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले भोला दास ने याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है, ’22 जनवरी 2024 को अयोध्या में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। निर्माणाधीन मंदिर में रामलला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा करेंगे।’ याचिका मे आगे कहा गया है, ‘शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर आपत्ति उठाई है। पूस के महीने में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होते हैं। मंदिर अभी भी पूरा नहीं हुआ है। एक अधूरे मंदिर में किसी भी देवता को विराजमान नहीं किया जा सकता हैं ‘।
इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फौरन सुनवाई करने से इनकार कर दिया है ।
उद्घाटन की तैयारियाँ पूरी!
ALLAHABAD HIGHCOURT के याचिका की सुनवाई खारिज करने के कारण अब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का रास्ता साफ हो गया है । राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का कहना है कि मंदिर की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, तथा नियत समय पर ही रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन धूम धाम से किया जाएगा। प्रभु श्रीराम की गर्भ गृह की फोटो भी सामने आ गयी है,जिसमें प्रभु अत्यन्त मोहक लग रहे है ।
योगी सरकार द्वारा राम मंदिर की उद्घाटन समारोह में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं, तो राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना तय है।
इसे भी पढेः-
Jai shree ram 🙏🙏