अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का भव्य कार्यक्रम होना है । इसी बीच अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्वीर बाहर आयी है । प्रभु श्रीराम की श्यामल रंग में बनी तस्वीर जो भी देख रहा है मंत्रमुग्ध हो जा रहा है । प्राण प्रतिष्ठा(Pran Pratistha) से पहले संपूर्ण अयोध्या राममय हो गयी है । सुरक्षा के चौक चौकबन्द प्रबन्ध किये गये है ।
कैसी है प्रभु श्रीराम की मूर्ति?
मैसूर के रहने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा यह 51 इंच की अद्भुत भगवान श्रीराम की मूर्ति ‘श्यामल’ (काले) पत्थर से तैयार की गयी है । अरुण योगीराज द्वारा इस मूर्ति मे मानो जान डाल दिया हो कमल पर खड़े होकर बच्चे के रूप प्रभु का चित्रण अत्यन्त मनमोहक है। प्रभु 05 वर्ष के बच्चे के रुप में दर्शाया गया है । जानकारी के मुताबिक मूर्ति का वजन 150 किलोग्राम से 200 किलोग्राम के लगभग है । इसकी कुल उचांई सात फीट है।
कहां-कहां होगा लाइव प्रसारण
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी को दूरदर्शन से सीधा प्रसारित किया जायेगा । साथ ही साथ देश के समस्त रेलवे स्टेशनो पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा । यूपी सरकार द्वारा 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है ।
पीएम मोदी कर रहे हैं कठिन नियम का पालन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में रहेंगे। प्रधानमंत्री पिछले 8 दिनों से उपवास कर रहे है । इस दौरान पीएम मोदी अन्न नहीं खा रहे हैं और एक नारियल पानी पी रहे हैं । पीएम मोदी 11 दिन का अनुष्ठान और व्रत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह स्वरुप देखने योग्य है । प्रतिष्ठित पद पर होने के बावजूद भी इतनी भक्ति देख कर हर कोई इनका कायल हो गया है ।
अयोध्या धावनी में तब्दील
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाना भी बहुत चुनौती भरा काम है । संवेदनशील होने के कारण यूपी सरकार द्वारा अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही नही की जा रही है । यूपी सरकार द्वारा UP POLICE,PAC,ATS,SDRF,NDRF, पैरामिलिट्री के 30000 से अधिक जवानो को अयोध्या के कोने-कोने में तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये है ।
स्मार्ट सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से लगभग 7,000 से अधिक अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान अयोध्या की सुरक्षा घेरा अभेद्य किया गया है । येलो जोन व रेड जोन के अलावा कोने-कोने में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लैंडमाइन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन समेत तमाम आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है । AI का भी उपयोग कर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये है ।
इसे भी पढेः-
तो क्या नहीं होगा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह? हाई कोर्ट में याचिका दायर….