Ayodhya dham pran pratistha :
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस समय सुबे मे मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह काफी भव्य रूप से मनाया जाने की उम्मीद की जा रही है।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को रोकलगाए जाने की मांग उठ रही है। प्रयागराज हाईकोर्ट में इसे लेकर एक जनहित याचिका दाखिल हुई है। खबर है कि याचिका में चारो शंकराचार्यों की तरफ से से की गई दलीलों का दावा करते हुए आवारा दिया गया है उठाई गयी हवाला दिया गया है।
क्या कहा गया है याचिका में?
खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले भोला दास ने याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है, ’22 जनवरी 2024 को अयोध्या में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। निर्माणाधीन मंदिर में रामलला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा करेंगे।’
याचिका मे आगे कहा गया है, ‘शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर आपत्ति उठाई है। पूस के महीने में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होते हैं। मंदिर अभी भी पूरा नहीं हुआ है। एक अधूरे मंदिर में किसी भी देवता को विराजमान नहीं किया जा सकता हैं ‘।
याचिका में आगे बताया गया है कि इस प्रकार से धार्मिक प्रतिष्ठा करके भारतीय जनता पार्टी स्वयं का श्रेय लेकर अपना फायदा करना चाहती है।
उद्घाटन की तैयारियाँ पूरी!
राम मंदिर के मुख्य राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का कहना है कि मंदिर की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, तथा नियत समय पर ही रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।
योगी सरकार द्वारा राम मंदिर की उद्घाटन समारोह में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं, तो राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना लगभग तय है।
Very nice news
Jai shree ram 🙏🙏