Ram Mandir pran pratistha:
उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है क्योंकि राम मंदिर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय है तथा सुरक्षा व्यवस्था बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है। आतंकवादी घटनाओं के चलते उत्तर प्रदेश सरकार को काफी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संवेदनशील है। धाम की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सारी व्यवस्था पुख्ता की जा रही है सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। अयोध्या धाम में पीएसी,एटीएस, एसटीएफ,NDRF, SSF, SDRF समेत यूपी पुलिस की भारी- भरकम फोर्स को तैनात किया गया है, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों,LIU की मदद से भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है।
धाम की सुरक्षा में लगा अनुमानित बल:
22 जनवरी को जनपद अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन की सुरक्षा व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करने के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से 100 + co लगभग 300+ इंस्पेक्टर और 850+ si को तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री के साथ-साथ प्रदेश पुलिस के बलों के 11,000 से भी अधिक जवान तैनात किये जाएंगे। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 100+इंस्पेक्टर के साथ 8000+ सी 1,000+ से ज्यादा कान्सटेबल और 4-5 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। आसपास के जनपदों से आने वाले वाहनों को भी रूट परिवर्तित करके जनपद की सीमा के बाहर से ही अन्य जनपदों को भेजा जाना का भी रूट तैयार किया गया है।
एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा:
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में पुलिस के उच्च अधिकारियों की संपूर्ण व पैनी नजर है अधिक से अधिक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रदेश की पुलिस पूर्ण रूप से बाध्य हैं तथा किसी भी स्थिति में चूक कोई गुंजाइश न रहे, इसके लिए सुरक्षा कार्य लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो, इस पर भी फोकस किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन से लेकर के एयरपोर्ट तक के लिए भी सुरक्षा के लिए के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा डिजिटल टूरिस्ट ऐप को लॉन्च लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या धाम के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
टेक्नोलॉजी का सम्पूर्ण इस्तेमाल:
धाम की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस व अन्य सहयोगी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से नगर में सीसीटीवी कंट्रोल रूम वी पब्लिक के द्वारा लगाई गई सीसीटीवी साथ ही साथ ड्रोन तथा ऑटोमेटिक इंटेलिजेंस के द्वारा कई प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती धाम में की गई है सुरक्षा व्यवस्था अभिज्ञ रहने की पूरी उम्मीद है सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां चाक चौकबंद हैं और सुरक्षा बनाने के तैयार है। एंटी ड्रोन सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय मोड में है. एंटी सिस्टम के माध्यम से अति संवेदनशील अयो के रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है. इस सिस्टम के माध्यम धाम के चारों तरफ उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट किया जा सकेगा। यह ड्रोन सिस्टम इजराइल की कंपनी द्वारा निर्मित विश्व का आधुनिकतम तकनीक वाला है. इसके माध्यम से किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय किया जा सकता है. पूरे धाम को 12 एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया गया है. इसके माध्यम से जल, थल और नभ में चल रही सारी गतिविधियों को देखा जा सकता है।