Samsung Galaxy S24 series: दिग्गज साउथ कोरियाई कम्पनी सैमसंग द्वारा हाल ही में अपना फ्लैगशीप स्मार्टफोन भारतीर बाजार में लांच कर दिया गया है । 6.8-inch Dynamic AMOLED 2X Displays और up to 200-megapixel rear cameras के बेहतरीन फिचर्स के साथ लांच हुये फोन में टाईटेनियम के फ्रेम का प्रयोग किया गया है । वही Galaxy S24 Ultra माडल Snapdragon 8 Gen 3 chipset द्वारा संचालित है और 12GB RAM औऱ 1TB of storage का बडा स्टोरेज देखने को मिलेगा । वही पहली बार सैमसंग द्वारा GALAXY Automatic intelligence (AI) का भी प्रयोग किया गया है । वाटरप्रुफ व डस्ट प्रुफ होने के साथ-साथ कम्पनी द्वारा बेहतरीन फीचर्स दिये जा रहे है ।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra Specifications:
सैमसंग की एस सीरीज हमेशा बेहतरीन फीचर्स के लिये जानी जाती है ।
Samsung Galaxy S24 में कंपनी द्वारा 6.2-inch का Dynamic AMOLED 120HZ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया है । इस माडल में Exynos 2400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है । फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है (50+12+10) MP वही सेल्फी के लिये 12 MP का सेल्फी शूटर दिया गया है । बैटरी का बात करें तो 4000mAh battery 25W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आती है ।
वहीं Samsung Galaxy S24 plus में कंपनी द्वारा 6.7-inch का QHD Dynamic AMOLED 120HZ डिस्प्ले दिया है । फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है । फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है (50+12+10) MP इस माडल में Exynos 2400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तथा सेल्फी के लिये 12 MP का सेल्फी शूटर दिया गया है । वही s24+ में 4900mAh battery 45w की फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आती है ।
वही बात करें Galaxy S24 Ultra Specifications के वारे में तो यह फोन 6.8-inch Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है । कैमरे की बात करें तो कम्पनी द्वारा इसमे (200+50+12+10) MP का बडा कैमरे देखने को मिलता है । सेल्फी के लिये 12 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है । प्रोसेसर की बात करें तो अल्ट्रा में Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा । इस फोन में 5000 mAH की बडी बैटरी देखने को मिलेगी ।
सभी स्मार्टफोन लेटेस्ट android 14 के साथ आयेंगे ।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra price in India:
Galaxy S24 price की बात करें तो 8GB + 256GB and 8GB + 512GB माडल के दाम क्रमशः 79,999/- रुपये and 89,999/- रुपये होगें । वही Galaxy S24+ price की बात करें तो 12GB + 256GB की कीमत लगभग Rs. 99,999, व 12GB + 512GB की कीमत लगभग 1,09,999/- रूपये रहने की उम्मीद है ।
फ्लैगशीप Samsung Galaxy S24 Ultra price के 12GB + 256GB RAM की कीमत लगभग Rs. 1,29,999 वही 12GB + 512GB की व 12GB + 1TB वैरियेंट की कीमत क्रमशः 1,39,999/- रुपये व 1,59,999/- रुपये होगी । इन स्मार्टफोन्स को आप 31 जनवरी से खरीद सकेंगे । हालांकि, इनका प्री-ऑर्डर शुरु हो चुका है । इन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट HDFC कार्ड पर मिल रहा ।
और अधिक जानकारी सैमसंग के आफिसियल वेबसाईट पर जाकर ले सकते है ।