Redmi note 13 pro+ 5g Specifications,Launch date,and Price in India:रेडमी का यह वाटरप्रुफ फोन जिसके फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

prabhattoday.com
5 Min Read

 

Redmi note 13 pro+ 5g Specifications,Launch date,and Price in India:

काफी समय के बाद Redmi भारतीय बाजार में अपने Smartphone को लांच करने जा रही है । रेडमी के फोन बेहतर एक किफायती होते है । कैमरा व रैम के मामले मे ये फोन बहुत बढिया होते है ।

Redmi note 13 pro+ मे बहुत ही अच्छे कैमरे का सेटअप देखने को मिलता है । बैक कैमरा  (200 +8+2 ) MP  तथा फ्रंट 16 MP का होगा । इसमें पावरफुल Mediatek 7200 ultra 5g  का प्रोसेसर है  आइये जानते है –Redmi note 13 pro+ 5g Specifications,Launch date,and Price in India के बारे में विस्तार से  —

Redmi note 13 pro+ 5g Specifications

General
Brand Xiaomi
Model Redmi Note 13 Pro+
Release date 21st September 2023
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 161.40 x 74.20 x 8.90
Weight (g) 204.50
IP rating IP68
Battery capacity (mAh) 5000
Removable battery No
Fast charging 120W HyperCharge
Wireless charging No
Colours Black, Silver, White
Display
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard Full HD+
Screen size (inches) 6.67
Touchscreen Yes
Hardware
Processor make MediaTek Dimensity 7200 Ultra
RAM 16GB
Internal storage 512GB
Camera
Rear camera 200-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras 3
Front camera 16-megapixel
No. of Front Cameras 1
Pop-Up Camera No
Software
Operating system Android 13
Connectivity
Wi-Fi Yes
GPS Yes
Bluetooth Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2
Sensors
Fingerprint sensor Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes

Redmi note 13 pro+ 5g Display

Redmi note 13 pro+

Redmi note 13 pro+ 5g  में कर्व्ड 120Hz 6.67-इंच  1.5K Super AMOLED Super AMOLED Display होने की संभावना है  । साथ ही साथ Security के लिये दोनो  वैरेियेंट में In Display Fingerprint की भी सुविधा कंपनी द्वारा दिया गया है । Display को टूटने से बचाने के लिए  Gorilla glass Victus की सुरक्षा दी गयी है ।

Redmi note 13 pro+ 5g Ram and Storage and Processor

Redmi note 13 pro+ 5g  कुल दो वैरियेंट मे उपलब्ध होगा 12/16 GB की रैम व 256/512 GB की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ लांच होगा ।  इसमें MediaTek का Dimensity 7200 Ultra 5g  प्रोसेसर दिया गया है,जो की अपने आप में एक बहुत ही बेहतरीन प्रोसेसर है । इसकी स्पीड भी काफी अच्छी कम्पनी क्लेम करती है ।

Redmi note 13 pro+ 5g Camera 

Redmi note 13 pro+ 5g  कैमरे के मामले मेे बहुत अच्छा फोन हो सकता है । इसमे बैक में ट्रिपल कैमरा  200+8+2 MP के बेहतरीन सेटअप के कैमरे देखने को मिलेंगे,जिससे फोटोग्राफी के लिये प्रयोग किय जा सकता है,वही सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में  16 MP का सेल्फी शूटर दिया गया है ।

Redmi note 13 pro+ 5g  Battery 

Redmi note 13 pro 5g Battery  में बडी 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है  ।  Redmi Note 13 Pro+ 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है,जिससे फोन को मात्र कुछ समय में ही चार्ज किया जा सकता है ।

 

Redmi note 13 pro+ 5g Price in India

किसी भी फोन को खरीदने के लिए कीमत बहुत अहम रोल अदा करती है । लिक्स की माने तो  Redmi note 13 pro+ 5g Price in India  की कीमत भारतीय बाजार में  30000/- रुपये के आस पास हो सकती है,जिसे आनलाईन ई-कामर्स बेबसाईट Flipkart से खरीदा जा सकता है । खरीदने के लिये क्लिक करें

Redmi note 13 pro 5g Launch Date

in India 

Redmi Note 13 Pro+ 5G Price भारतीय बाजार में दिनांक 04/01/2023 को Flipkart पर लांच होने जा रहा है ।रेडमी इंडिया काफी दिनों से भारतीय बाजार में अच्छे स्मार्टफोंस लॉन्च नहीं कर रही थी,रेडमी का यह फोन इस कंपनी की बादशाहत को कायम रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है । न्यूज  साइट्स में भी आजकल यह फोन काफी चर्चा में है ।  यह फोन वास्तव में भारतीय यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है

Read More:

TATA Punch EV: टाटा ने लांच किया एक और जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार कीमत मात्र इतनी

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *