Tata punch EV price,specification,features and more:
भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स पहले से ही गाड़ियों को लेकर छाई हुई है। इसी सूची में TATA ने अपनी एक और बेहतरीन कार TATA PUNCH EV लॉन्च की है, जो की भारतीय ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। आईए जानते हैं Tata punch EV SPECIFICATIONS के बारे में
Key Features:
Tata punch EV बहुत ही किफायती दामों मे लॉन्च किया गया है। बेश माडल 10.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 14.49(एक्स शोरूम) लाख रुपये तक टॉप मॉडल की कीमतों के साथ लॉन्च किया गया है। बुकिंग शुरू है 22 जनवरी से शुरू होगी और टाटा पंच को वेरिएंट में उपलब्ध है-Smart, Smart+, Adventure, Empowered, and Empowered+ ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन लेकर ईवी बुक कर सकते हैं। दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं,जो 315 किमी और 421 किमी की अनुमानित सीमा प्रदान करते हैं। सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक stability program, 6 airbag system.,air purifier के साथ साथ 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं।
Tata Punch EV: बैटरी और मोटर की गारंटी
बैटरी और मोटर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्रमुख चीज होती हैं। Tata Punch EV में कंपनी द्वारा बहुत ही बेहतरीन वारंटी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Punch EV के बैटरी तथा मोटर दोनों ip67 रेटिंग के साथ आते हैं जो की डस्ट और वॉटर resistance है। टाटा मोटर्स द्वारा कुल 8 साल या 160000 किलोमीटर रनिंग की वारंटी प्रदान करती है ।
Tata punch EV: Charging Time
Battery को fast DC charger से करने पर मात्र 56 मिनट में 10 से 80% की बैटरी चार्ज हो जाएगी। 7.2Kwh के AC चार्जर से चार्ज करने पर 3.6h short रेंज की तथा 5hrs long रेंज को चार्ज करने मे समय लगेगा। वही घरेलू Wall box charger से चार्ज करने पर शॉर्ट रेंज को 9.4 hrs और लॉन्ग रेंज को 13.5hrs लगेगा। चार्जिग हेतु टाटा द्वारा कई स्थानो पर चार्जिग स्टेशन बनाने हेतु बहुत तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है ।
Driving range: Total kms covered by Punch
Tata motors द्वारा बताया जा रहा है कि Punch के द्वारा कुल 421 किलोमीटर (35Kwh) battery के साथ तथा 315 किलोमीटर (25Kwh) battery के साथ की अनुमानित रेंज प्रदान की जाएगी ।
Tata punch EV: Acceleration and top speed
Tata punch EV 0-100 Kmph की acceleration मात्र 10s मे तथा कुल 140 Kmph top speed होगी ।
Tata punch EV:Extra features
Tata punch EV बेहतरीन और फीचर्स के साथ आती है, इसमें एयर प्यूरीफायर से लेकर के 360 डिग्री कैमरा फ्रंट वेंटीलेटर सीट,हरमन के म्यूजिक सिस्टम तथा सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं, जो किसी भी कार को बेहतरीन बनाने के लिए काफी है।
Tata punch EV: Bookings
Tata punch EV की बुकिंग स्टार्ट हो गई है जिसे आप Tata Motors की official website से 21000/- रुपए का टोकन ले करके अपनी बुकिंग रजिस्टर कर सकते हैं । डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कर हो सकती है।
For more information visit:- https://ev.tatamotors.com/punch/ev-booknow.html
तो क्या नहीं होगा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह? हाई कोर्ट में याचिका दायर….